ETV Bharat / state

फलों के राजा का बाजार में 'दबदबा', कई किस्म के रसीले आमों की लोगों में डिमांड

राजधानी रांची के बाजारों में सबसे पहले गुलाब खास आम गर्मी शुरू होते ही मार्केट में आ जाता है. यह आम 200 से 300 रुपये किलो तक बाजार में बिकता है. यह आम अप्रैल से लेकर जून माह तक बाजारों में उपलब्ध रहता है.

रांची के बाजारों में आम की डिमांड
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 5:23 PM IST

रांची: गर्मी का मौसम आते ही हमें सबसे पहले इस मौसम में पाए जाने वाले फल का इंतजार रहता है. इस मौसम में आम खाने का मजा ही कुछ और होता है. आम का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है. आम को बहुत मीठा रसीला एवं पौष्टिक फलों में माना जाता है. आम को फलों का राजा भी कहा जाता है, जो गर्मी के मौसम में बाजारों की रौनक बना होता है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

राजधानी रांची के बाजारों में सबसे पहले गुलाब खास आम गर्मी शुरू होते ही मार्केट में आ जाता है. यह आम 200 से 300 रुपये किलो तक बाजार में बिकता है. यह आम अप्रैल से लेकर जून माह तक बाजारों में उपलब्ध रहता है. इसके बाद दशहरी आम स्वाद में भरपूर होता है, जो जून और जुलाई के महीने में पाया जाता है. हालांकि जब लंगड़ा आम बाजार में आता है, तो आम का दाम कम हो जाता है. लोग इस आम को सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं.

फिलहाल ज्यादातर बाजारों में लंगड़ा और मालदा ही बिकते हैं, जो बाजार में 40 से 50 रुपये किलो में बिकते हैं. वहीं, चौसा आम जुलाई से अगस्त तक बाजार में अपनी धाक जमाए रहता है. हालांकि इस समय इसके रेट में थोड़ा सा उछाल जरूर आता है. बाजार में सबसे ज्यादा आम उत्तर प्रदेश, मद्रास, बंगाल और बिहार से आते हैं.

आम की कुछ विशेष किस्म के नाम
हरा बोम्बई आम, फलजी, गुलाबखास, लंगड़ा, दशहरी, बैंगनपल्ली, सुवर्णरेखा, नीलम, तोतापुरी, चौसा, किशनभोग, केसर, अल्फांसो, राजपुरी, जमादार, मुलगोबा, केशर, पैरी, मालदा, हिमसागर, मांकुराद, सिंदुरा, बादामी, राजपुरी, इमाम पसंद,राजपुरी, आम्रपाली, लरुबा, कलकतिया, सुपारी आम, जर्दालु, ककरिया आम, मोहन ठाकुर आम, गुलगाई, सफेदा यह तमाम आम प्रमुख आमों में आते हैं

रांची: गर्मी का मौसम आते ही हमें सबसे पहले इस मौसम में पाए जाने वाले फल का इंतजार रहता है. इस मौसम में आम खाने का मजा ही कुछ और होता है. आम का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है. आम को बहुत मीठा रसीला एवं पौष्टिक फलों में माना जाता है. आम को फलों का राजा भी कहा जाता है, जो गर्मी के मौसम में बाजारों की रौनक बना होता है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

राजधानी रांची के बाजारों में सबसे पहले गुलाब खास आम गर्मी शुरू होते ही मार्केट में आ जाता है. यह आम 200 से 300 रुपये किलो तक बाजार में बिकता है. यह आम अप्रैल से लेकर जून माह तक बाजारों में उपलब्ध रहता है. इसके बाद दशहरी आम स्वाद में भरपूर होता है, जो जून और जुलाई के महीने में पाया जाता है. हालांकि जब लंगड़ा आम बाजार में आता है, तो आम का दाम कम हो जाता है. लोग इस आम को सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं.

फिलहाल ज्यादातर बाजारों में लंगड़ा और मालदा ही बिकते हैं, जो बाजार में 40 से 50 रुपये किलो में बिकते हैं. वहीं, चौसा आम जुलाई से अगस्त तक बाजार में अपनी धाक जमाए रहता है. हालांकि इस समय इसके रेट में थोड़ा सा उछाल जरूर आता है. बाजार में सबसे ज्यादा आम उत्तर प्रदेश, मद्रास, बंगाल और बिहार से आते हैं.

आम की कुछ विशेष किस्म के नाम
हरा बोम्बई आम, फलजी, गुलाबखास, लंगड़ा, दशहरी, बैंगनपल्ली, सुवर्णरेखा, नीलम, तोतापुरी, चौसा, किशनभोग, केसर, अल्फांसो, राजपुरी, जमादार, मुलगोबा, केशर, पैरी, मालदा, हिमसागर, मांकुराद, सिंदुरा, बादामी, राजपुरी, इमाम पसंद,राजपुरी, आम्रपाली, लरुबा, कलकतिया, सुपारी आम, जर्दालु, ककरिया आम, मोहन ठाकुर आम, गुलगाई, सफेदा यह तमाम आम प्रमुख आमों में आते हैं

Intro:रांची

स्पेशल डे प्लान की स्टोरी

बाइट-आम विक्रेता
बाइट--ग्राहक
बाइट--ग्राहक

गर्मी का मौसम आते ही हमें सबसे पहले इस मौसम में पाया जाने वाला मुख्य रूप से फल का इंतजार रहता है जी हां आपने सही पहचाना यूं तो हम सभी अत्यधिक गर्मी से होने वाले परेशानियों के बारे में सोचते ही है लेकिन इस मौसम में आम का मजा लेने का लुप्त ही कुछ और होता है ।आम का नाम सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ जाता है आम को बहुत मीठा रसीला एवं पौष्टिक फल माना जाता है। यह सिर्फ गर्मियों के मौसम में आसानी से उपलब्ध होता है आम को फलों का राजा भी कहा जाता है। जो गर्मी के मौसम बाजारों की रौनक बनी होती है।


Body:राजधानी रांची के बाजारों में सबसे पहले गुलाब खास आम गर्मी शुरू होते ही मार्केट में आ जाती है। या आम 200 से ₹300 केजी तक बाजार में बिकता है अप्रेल से लेकर जून के माह में उपलब्ध रहती है। उसके बाद दशहरी आम यह आम स्वाद में भरपूर होता है जो जून तथा जुलाई के महीने में पाया जाता है। लेकिन जब लंगड़ा आम बाजार में आता है तो लगड़ा आम का दाम कम हो जाता है लंगड़ा आम अपने ही अलग स्वाद का होता है जुलाई तथा अगस्त महीने में पाया जाता है। और लोग इसे सबसे ज्यादा पसंद भी करते हैं अभी के समय में सबसे ज्यादा बाजार में लंगड़ा और मालदा ही बिकते हैं जो बाजार में 40 से ₹50 पर केजी बिकते हैं। तो वही चौसा आम जुलाई से अगस्त तक बाजार में अपना धाक जमाए हुए रहता है हालांकि इस समय इसकी रेट में थोड़ी सी उछाल जरूर होती है। बाजार में सबसे ज्यादा आम उत्तर प्रदेश, मद्रास,बंगाल और बिहार से आते हैं

आम की कुछ विशेष किस्म के नाम

हरा बोम्बई आम, फलजी, गुलाबखास, लंगड़ा दशहरी बैंगनपल्ली, सुवर्णरेखा,नीलम,तोतापुरी,चौसा, किशन भोग,केसर,अल्फांसो,राजपुरी,जमादार,मुलगोबा,केशर,पैरी,मालदा,हिमसागर,मांकुराद,सिंदुरा,बादामी,राजपुरी,इमाम पसंद,राजपुरी, आम्रपाली, लरुबा,कलकतिया, सुपारी आम,जर्दालु,ककरिया आम,मोहन ठाकुर आम,गुलगाई, सफेद यह तमाम आम प्रमुख आमो में आते हैं







Conclusion:आम खाने के पसंदीदा और शौकीन लोगों की माने तो सबसे ज्यादा बाजार में मालदा और लंगड़ा आम ज्यादा डिमांड रहता है क्योंकि यह खाने में काफी स्वादिष्ट और बाजार में कम कीमतों के मिल जाती है। गर्मी के मौसम में खाने का सबसे उत्तम समय भी रहता है इसलिए इस वक्त इस किस्म के आम को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। साथ हो ग्राहक ने कहा कि आम के कीमत कम या ज्यादा से प्रभाव नहीं पड़ता आम खाने वाले के शौकीन इसको खूब मजे से खाते हैं हालांकि इसकी खरीदने की क्वांटिटी में कमी हो जाती है लेकिन आम खाने वाले लोग बाजार के उतार-चढ़ाव से नहीं घबराते हैं पूरे गर्मी के मौसम भर आम का खूब मजा लेते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.