ETV Bharat / state

धनबाद, गिरिडीह, सिंहभूम और जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कायम रहेगी भाजपा की बादशाहत: दीपक प्रकाश - Deepak Prakash said BJP will win

प्रदेश बीजेपी महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि यूपीए जिन अदृश्य शक्तियों के भरोसे चुनाव जितना चाह रही थी. उन शक्तियों ने भी देश के विकास और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने रविवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के प्रत्याशियों को मत देने का काम किया है.

दीपक प्रकाश, महामंत्री, प्रदेश भाजपा
author img

By

Published : May 12, 2019, 8:16 PM IST

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में धनबाद, गिरिडीह, सिंहभूम और जमशेदपुर के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश बीजेपी ने दावा किया है कि इन चारों सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी. भाजपा का इन चारों सीटों पर जनाधार बरकरार रहेगा.

दीपक प्रकाश, महामंत्री, प्रदेश भाजपा

प्रदेश बीजेपी महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि यूपीए जिन अदृश्य शक्तियों के भरोसे चुनाव जितना चाह रही थी. उन शक्तियों ने भी देश के विकास और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने रविवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के प्रत्याशियों को मत देने का काम किया है.

उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन 4 सीटों पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. क्योंकि जिस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई हैं. इससे महिलाओं में खासा उत्साह है. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी महागठबंधन हताश और निराश हो चुकी है. जिसके कारण विपक्ष के नेताओं द्वारा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हिंसात्मक घटना को प्रोत्साहन दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 14 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सिंहभूम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. वहीं, धनबाद लोकसभा सीट पर एक तरफा मतदान हुआ है. आने वाली 23 मई को बीजेपी प्रत्याशियों के जीत के साथ इसका प्रमाण भी मिल जाएगा.

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में धनबाद, गिरिडीह, सिंहभूम और जमशेदपुर के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश बीजेपी ने दावा किया है कि इन चारों सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी. भाजपा का इन चारों सीटों पर जनाधार बरकरार रहेगा.

दीपक प्रकाश, महामंत्री, प्रदेश भाजपा

प्रदेश बीजेपी महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि यूपीए जिन अदृश्य शक्तियों के भरोसे चुनाव जितना चाह रही थी. उन शक्तियों ने भी देश के विकास और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने रविवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में कहा कि भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के प्रत्याशियों को मत देने का काम किया है.

उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन 4 सीटों पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. क्योंकि जिस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई हैं. इससे महिलाओं में खासा उत्साह है. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी महागठबंधन हताश और निराश हो चुकी है. जिसके कारण विपक्ष के नेताओं द्वारा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हिंसात्मक घटना को प्रोत्साहन दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 14 लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सिंहभूम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. वहीं, धनबाद लोकसभा सीट पर एक तरफा मतदान हुआ है. आने वाली 23 मई को बीजेपी प्रत्याशियों के जीत के साथ इसका प्रमाण भी मिल जाएगा.

Intro:रांची.झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में धनबाद, गिरिडीह, सिंहभूम और जमशेदपुर के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश बीजेपी ने दावा किया है कि इन चारों सीटों पर एनडीए जीत हासिल करेगी और उनका इन चारों सीटों पर जनाधार बरकरार रहेगा.प्रदेश बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि यूपीए जिन अदृश्य शक्तियों के भरोसे चुनाव जितना चाह रही थी. उन शक्तियों ने भी देश के विकास और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.




Body:उन्होंने रविवार को बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के प्रत्याशियों को मत देने का काम किया है. उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन 4 सीटों पर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. क्योंकि जिस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई है. इससे महिलाओं में खासा उत्साह है.




Conclusion:वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी महागठबंधन हताश और निराश हो चुकी है.जिसके कारण विपक्ष के नेताओं द्वारा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और हिंसात्मक घटना को प्रोत्साहन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि 14 लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सिंभूम में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. वही धनबाद लोकसभा सीट पर एक तरफा मतदान हुआ है और आने वाले 23 मई को बीजेपी प्रत्याशियों के जीत के साथ इसका प्रमाण भी मिल जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.