रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की 15 और 16 मार्च की दूसरी पाली की परीक्षा में बदलाव किया गया है. अब इस परीक्षा को 25 मार्च को आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है. 15 और 16 मार्च को 2:30 बजे से 5:30 बजे तक एनआईओएस डीएलएड की परीक्षा भी आयोजित है और दोनों परीक्षाओं के केंद्र भी एक ही है. इस वजह से विधि व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी हो सकती है.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जैक को यह निर्देश दिया है कि 15 और 16 मार्च को डीएलएड की परीक्षा सेकंड शिफ्ट में आयोजित है. इसी दिन झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा भी है. 11 मार्च से 19 मार्च तक इंटरमीडिएट की परीक्षा चलेगी. दोनों परीक्षाएं एक साथ आयोजित होने की वजह से विधि व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी हो सकती है. इसे देखते हुए इंटरमीडिएट की 15 और 16 मार्च की परीक्षा 25 तारीख को शिफ्ट किया गया है.
इंटरमीडिएट की प्रथम वर्ष की 15 और 16 मार्च के द्वितीय पाली की परीक्षा 25 को प्रथम और द्वितीय पाली में आयोजित होगी, जबकि प्रथम पाली की परीक्षा निर्धारित तिथि और समय के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. वहीं दूसरी ओर स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आकांक्षा-40 योजना के आने वाले बैच के चयन के संबंध में भी एक आदेश जारी किया है. इस योजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की शत-प्रतिशत छात्राओं और मॉडल विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है.