हजारीबाग: जिले में मतगणना को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. मतगणना के परिणाम के साथ ही लोकतंत्र का महापर्व समाप्त हो जाएगा. ऐसे में जहां प्रशासनिक खेमे में लगातार मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए बैठकों का दौर जारी है, तो दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की निगाहें भी अब ईवीएम मशीन पर टिकी है.
निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार इस बार मतगणना में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. हजारीबाग के उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मतों की गणना चार चरणों में की जानी है. पहले चरण में प्री काउंटिंग के अंतर्गत सेवा मतदाताओं द्वारा इस्तेमाल ईटीपीबीएस मतों की गिनती की जाएगी. दूसरे चरण में ईवीएम की मतों की गिनती होगी. तीसरे चरण में वीवीपैट की पर्ची का मिलान कर मतों की गणना और चौथे चरण में मतगणना के उपरांत ईवीएम और वीवीपैट सील करने की प्रक्रिया शामिल है.
उपायुक्त ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मे 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस बार हर विधानसभा के पांच वीवीपैट के पर्चे गिरने है. इसलिए 25 वीवीपैट स्लीप की गणना की जाएगी. वहीं निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा यह गाइड लाइन दिया गया है कि जहां मॉक पोल होने के बाद क्लोज करने की प्रक्रिया नहीं की गई थी. इस स्थिति में भी मतगणना ईवीएम से न कराके वीवीपैट स्लिप से करनी है.
मतगणना के पहले इसकी जानकारी उम्मीदवारों को भी दे दी जाएगी. इस कारण हजारीबाग में 37 वीवीपैट के बॉक्सओं की गिनती पेपर स्लिप के जरिए होगी. इस कारण हजारीबाग में परिणाम आने में विलंब हो सकती है.