रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की परिवर्तन उलगुलान रैली में शनिवार को झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को उठाया. इस रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता खासा उत्साहित हैं. उनका मानना है कि उलगुलान की शुरुआत से कांग्रेस के अच्छे दिन की भी शुरुआत हो गई है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने रांची में परिवर्तन उलगुलान रैली की. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस में उत्साह का माहौल है. उनका कहना है कि इससे सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि राज्य की जनता में भी नई ऊर्जा का प्रवाह हुआ है. इसके अलावा विपक्ष के नेता भी एक मंच पर आए हैं, जिससे महागठबंधन मजबूत हुआ है.
आदिवासियों के साथ खड़ी है कांग्रेस
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि राहुल गांधी ने साफ संकेत दिए हैं कि कांग्रेस आदिवासियों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में महागठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगी. शाहदेव ने ये भी दावा किया कि महागठबंधन विधानसभा चुनाव में भी परचम लहराएगी.