रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सोमवार रांची सिविल कोर्ट से समन जारी किए जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी हताश होकर व्यक्तिगत रूप से कानूनी दायरे में लोगों को लाने का प्रयास कर रही है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जारी समन का जवाब न्यायिक प्रक्रिया के तहत दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले हताश थी और चुनाव के बाद भी हताश है. यही वजह है कि व्यक्तिगत रूप से आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लोगों को कानूनी दायरे में लाना चाहती है.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान पहुंचे रांची, सदस्यता अभियान पर करेंगे चर्चा
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सभी मोदी को चोर बताने के मामले पर अधिवक्ता प्रदीप मोदी ने शिकायतवाद याचिका दायर की थी. जिसे लेकर रांची सिविल कोर्ट ने समन जारी कर 3 जुलाई को अपना पक्ष रखने का समय दिया है.