नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणब झा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी को डर है कि रांची, कोडरमा, चतरा के उनके मौजूदा सांसद बागी हो जाएंगे. उनको अगर इसबार लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला, इसलिए बीजेपी इन सीटों पर उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं कर रही, खबरें भी आ रही कि बीजेपी इन सीटों से जो अभी सांसद हैं उनको टिकट नहीं देगी. बीजेपी को खुद पर ही विश्वास नहीं है, न उनके पास उम्मीदवार हैं.
प्रणब झा ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड के 3 उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है, 4 उम्मीदवार कौन होंगे उसका एलान भी कर दिया जाएगा, उम्मीदवार को लेकर कोई पेंच नहीं है, कांग्रेस को 7 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ना है, सभी सीट पर कांग्रेस की तैयारी अच्छी है, झारखंड में महागठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें- छोटी पार्टियों का अस्तित्व खत्म करना चाहती है बीजेपी-कांग्रेस, 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी झारखंड पार्टी
उन्होंने कहा कि झारखंड की बीजेपी सरकार और केंद्र सरकार दोनों हर मोर्चे पर फेल रही, बेरोजगारी काफी रही, किसान परेशान हैं, मंहगाई बढ़ी है. प्रणब झा ने कहा कि लगभग सभी राज्यों से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को प्रचार के लिए बुलाया जा रहा, झारखंड में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कब जायेंगे इसका ऐलान जल्द हो जाएगा. कांग्रेस का मेनिफेस्टो भी आ गया है, जनता को इससे काफी फायदा होगा.