लोहरदगा: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के बीच पिछले दिनों रिम्स में जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मुलाकात करने के मामले में कांग्रेस ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि अगर जेल मैनुअल का उल्लंघन हुआ, तो ये देखना राज्य सरकार का काम है. सूबे की सरकार को देखना चाहिए कि आखिर नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं. इसमें तेजस्वी यादव कहां तक दोषी हैं.
ईटीवी भारत ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात के मामले पर प्रमुखता से खबर चलाई. इसके बाद जेल आईजी ने मामले में जांच की बात कही. अब कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने भी ये साफ कर दिया कि मामले में राज्य सरकार दोषी है, ना कि तेजस्वी यादव. दूसरी ओर झारखंड विकास मोर्चा के विधायकों के दल बदल मामले में बुधवार को आने वाले फैसले को लेकर सुखदेव भगत ने कहा कि ये मामला शुरुआत से ही समझ से परे रहा है.
कथित रूप से सत्ता के लालच में दल बदल किया गया. हम उम्मीद कर सकते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष जो भी फैसला देंगे उससे लोकतंत्र की रक्षा होगी. मामले में फैसला ऐसा आना चाहिए जो लोकतंत्र के लिए अच्छा हो. जिससे लोगों का संसदीय प्रणाली और आम लोगों का विश्वास लोकतंत्र पर बढ़े. सुनवाई के दौरान आए तथ्यों के साथ फैसला आना चाहिए.