ETV Bharat / state

20 फरवरी तक झारखंड कांग्रेस करेगी लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा - झारखंड कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन-कौन होगा. इसको लेकर संगठन मंथन करने में जुट गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर से संभावित उम्मीदवार के नामों की सूची मांगी गई है. जिस पर अंतिम निर्णय कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति लेगी.

देखिए स्पेशल स्टोरी
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:24 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन-कौन होगा. इसको लेकर संगठन मंथन करने में जुट गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर से संभावित उम्मीदवार के नामों की सूची मांगी गई है. जिस पर अंतिम निर्णय कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति लेगी.

देखिए स्पेशल स्टोरी
undefined


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर के माध्यम से उम्मीदवारों की सूची मंगवाई जा रही है. जिसके बाद ये सूची प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी और फिर एआईसीसी तक इन संभावित उम्मीदवारों की सूची को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि के घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की जाएगी.


राजेश ठाकुर ने कहा कि 81 विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए विधानसभा प्रभारियों से फीडबैक ली जा रही है. साथ ही सभी प्रवक्ता को लोकसभा क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने का टास्क दिया गया है ताकि उस क्षेत्र की समस्या को जानते हुए सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके.


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने दावा किया है कि 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि एआईसीसी ने झारखंड के लिए स्क्रीनिंग कमिटी बनाई है, जिसमें राज्य के प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत वरिष्ठ नेता शामिल है.

undefined

रांची: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन-कौन होगा. इसको लेकर संगठन मंथन करने में जुट गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर से संभावित उम्मीदवार के नामों की सूची मांगी गई है. जिस पर अंतिम निर्णय कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति लेगी.

देखिए स्पेशल स्टोरी
undefined


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर के माध्यम से उम्मीदवारों की सूची मंगवाई जा रही है. जिसके बाद ये सूची प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी और फिर एआईसीसी तक इन संभावित उम्मीदवारों की सूची को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि के घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की जाएगी.


राजेश ठाकुर ने कहा कि 81 विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए विधानसभा प्रभारियों से फीडबैक ली जा रही है. साथ ही सभी प्रवक्ता को लोकसभा क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने का टास्क दिया गया है ताकि उस क्षेत्र की समस्या को जानते हुए सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके.


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने दावा किया है कि 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि एआईसीसी ने झारखंड के लिए स्क्रीनिंग कमिटी बनाई है, जिसमें राज्य के प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत वरिष्ठ नेता शामिल है.

undefined
Intro:रांची.आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन कौन होगा, इसको लेकर संगठन मंथन करने में जुट गया है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर से संभावित उम्मीदवार के नामों की सूची मांगी गई है। जिस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति लेगी।


Body: संभावित उम्मीदवार की मांगी गई है सूची झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों के चयन के लिए सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर के माध्यम से संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में लग गई है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर के माध्यम से उम्मीदवारों की सूची मंगवाई जा रही है। जो प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी और फिर एआईसीसी तक इन संभावित उम्मीदवारों की सूची को दिया जाएगा। जहां अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि के घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 81 विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए विधानसभा प्रभारियों से फीडबैक ली जा रही है। साथ ही सभी प्रवक्ता को लोकसभा क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने का टास्क दिया गया है। ताकि उस क्षेत्र की समस्या को जानते हुए सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके।


Conclusion: केंद्रीय चुनाव समिति लगाएगी अंतिम मुहर हालांकि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने दावा किया है कि 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि एआईसीसी ने झारखंड के लिए स्क्रीनिंग कमिटी बनाई है। जिसमें राज्य के प्रभारी आरपीएन सिंह,सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत वरिष्ठ नेता शामिल है। उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवार का चयन केंद्रीय चुनाव समिति 20 फरवरी तक करेगी। उससे पहले सभी संभावित उम्मीदवारों के नामों को समर्पित करते हुए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और केंद्रीय चुनाव समिति ही उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.