रांची: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार कौन-कौन होगा. इसको लेकर संगठन मंथन करने में जुट गया है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर से संभावित उम्मीदवार के नामों की सूची मांगी गई है. जिस पर अंतिम निर्णय कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति लेगी.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि सभी जिला अध्यक्षों और कोऑर्डिनेटर के माध्यम से उम्मीदवारों की सूची मंगवाई जा रही है. जिसके बाद ये सूची प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी और फिर एआईसीसी तक इन संभावित उम्मीदवारों की सूची को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की तिथि के घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की जाएगी.
राजेश ठाकुर ने कहा कि 81 विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए विधानसभा प्रभारियों से फीडबैक ली जा रही है. साथ ही सभी प्रवक्ता को लोकसभा क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने का टास्क दिया गया है ताकि उस क्षेत्र की समस्या को जानते हुए सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने दावा किया है कि 20 फरवरी तक उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि एआईसीसी ने झारखंड के लिए स्क्रीनिंग कमिटी बनाई है, जिसमें राज्य के प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम समेत वरिष्ठ नेता शामिल है.