दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका के मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. आसमान में बादल घिर आए और काफी देर तक तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. जिससे कारण ठंड बढ़ गई. वहीं, लोग इस मौसम के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे.
आसमान में घने काले बादल और तेज हवा से मौसम ठंडा हो गया. साथ ही बारिश के कारण रोशनी काफी कम हो गई और दोपहर में ही शाम का नजारा दिखने लगा. खराब मौसम के खराब होने से पूरे इलाके सुनसान नजर आए. सड़कों पर लोगों का आवागमन बंद हो गया.
बारिश से बढ़ी ठंड
बताया जा रहा कि कल तक जहां लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी. वहीं, सुबह से ही अचानक मौसम के इस बदलाव से दिन का तापमान घट गया और ठंड महसूस होने लगी.