रांची: शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आयोजित रन फॉर रोड सेफ्टी मैराथन को हरी झंडी दिखाई. राजधानी के सैनिक बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में शहरी विकास विभाग के मंत्री सीपी सिंह भी शामिल हुए. इस मौके पर 20 से अधिक शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट्स ने सैनिक बाजार से लेकर मोरहाबादी मैदान तक दौड़ लगाई.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल कानून बनाकर लोगों की सुरक्षा नहीं की जा सकती है. इसके लिए जागरुकता भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सरकार ने कड़े नियम बनाये हैं और नहीं मानने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस तक कैंसिल कर देने प्रावधान है.
रघुवर दास ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी तभी बनेगी जब यहां के लोग स्मार्ट होंगे. उन्होंने झारखंड को दुर्घटना रहित राज्य बनाने की बात कही है. इस मौके पर परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने स्कूली बच्चों को ट्रैफिक नियम पालन करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे मौके आते हैं जब उन्हें स्कूल के बच्चे ट्रिपल लोडिंग करते हुए या बिना हेलमेट के दो गाड़ी चलाते हुए नजर आते हैं.
सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो राजधानी रांची में हर 4 दिन पर 3 एक्सीडेंट होते हैं और राज्य में 12 एक्सीडेंट में 9 की मौत हो जाती है. इस मैराथन में राजधानी से एसएस मेमोरियल कॉलेज की लीला तिर्की पहले स्थान पर रही, जबकि डीएवी गांधीनगर के सूरज कुमार दूसरे स्थान पर रहे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)