रांची: इटली के काउंसलेट जनरल और निवेशकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने झारखंड में निवेश की इच्छा जाहिर की. मुख्यमंत्री ने उन्हें बेहतर सुविधा का आश्वासन दिया.
रांची में इटली के काउंसलेट जनरल दामियानो फ्रैंकोविच और इंडो-इटालियन मिलान हब के प्रेसिडेंट प्रोफेसर अल्बर्टो कविच्चईओलो सहित कई निवेशकों ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इस दौरान निवेशकों ने झारखंड में सोलर एनर्जी, स्टील, मेटल, वाटर ट्रीटमेंट, फूड प्रोसेसिंग और माइक्रो इरिगेशन के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जाहिर की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनसे हर संभव मदद करने का वादा किया.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में निवेश करने के लिए अनुकूल माहौल है. साथ ही उन्होंने उद्योग सचिव को निर्देश दिया कि निवेशकों ने जिन क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा जताई है. उनपर विस्तृत रूप से जल्द चर्चा कर आगे बढ़ाने का प्रयास करें.
इटली के काउंसलेट जनरल ने कहा कि निवेशकों के लिए झारखंड सबसे बेहतर जगह है. इंडो-इटालियन मिलान हब के प्रेसिडेंट प्रोफेसर अल्बर्टो कविच्चईओलो ने कहा कि इटली और भारत द्विपक्षीय संबंध और व्यापार के क्षेत्र में बेहतर स्थिति से गुजर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में हम निवेश करने के लिए उत्सुक हैं.
बैठक में उद्योग सचिव के रवि कुमार, ऊर्जा सचिव वंदना डाडेल, जेरेडा के निदेशक निरंजन कुमार, निवेशकों में यूनीसेवेन इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड के निदेशक कमल प्रकाश समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.