रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को पिठोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से राज्य की 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑनलाइन टेलीमेडिसिन डिजिटल डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम में बच्चों को दवाई पिलाकर एनीमिया मुक्त भारत का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मिले और उसी संकल्प को ध्यान में रखते हुए, हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत का शुभारंभ किया था. वहीं पिठोरिया गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र से 100 टेलीमेडिसिन डिस्पेंसरी का उद्घाटन कर लोगों को इसका सीधा लाभ पहुंचाने जा रहा है. उन्होंने कहा अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे गरीब जनता जो पैसे के अभाव के कारण अच्छे हॉस्पिटल में अपना इलाज और जांच नहीं करवा पाते थे, अब टेलीमेडिसिन डिस्पेंसरी के माध्यम से उनका इलाज अच्छे डॉक्टरों से निशुल्क होगा.
वहीं, कांके के जिला परिषद सदस्य टाइगर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा टेलीमेडिसिन डिस्पेंसरी के उद्घाटन पर कहा कि अब इस क्षेत्र की गरीब मरीजों का इलाज अच्छे और बड़े अस्पतालों में डॉक्टर से हो पाएगा.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टेली मेडिसन डिस्पेंसरी पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हैदराबाद अपोलो हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा अपना चेकअप करवा कर बातचीत भी किया. वहीं उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारीयों के साथ-साथ सैकड़ों संख्या में जल सहिया आंगनबाड़ी सेविका और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे.