रांची: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी रांची में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है.जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे, इसके मद्देनजर गुरूवार को राजभवन में कर्टन रेजर का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू,मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी समेत कई गण्य मान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, मेयर, मुख्य सचिव डीके तिवारी,डीजीपी कमल नयन चौबे,स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी समेत कई पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. सभी ने योग प्रशिक्षक ईश्वर विश्वरेड्डी की अगुवाई में विभिन्न आसनों को किया. प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि योग भारत का गौरव है. यह जीवन का आधार है, इसके जरिए मानसिक और शारीरिक विकार को दूर किया जा सकता है. उन्होंने सभी से योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें- 'रघुवर राज' में पंचायत भवनों का बुरा हाल, 6 महीने से लटका है ताला
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में पूरी दुनिया योग के महत्व को समझने लगी है. यह हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को रांची के प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग करेंगे लिहाजा में रांचीवासियों को इस आयोजन में आने के लिए आमंत्रित करता हूं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योग को झारखंड में जन आंदोलन के रूप में खड़ा करना है. जब हम लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे तभी स्वस्थ भारत और स्वस्थ झारखंड का निर्माण हो पाएगा.