रांची: कांग्रेस का स्टेट हेड क्वार्टर शनिवार को जंग के अखाड़े के तब्दील हो गया. दरअसल लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस दो गुटों में बंट गया है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रभारी आरपीएन सिंह के आयोजित बैठक की सूचना के बाद विरोधी गुट ने जमकर डॉ अजय के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, उनके समर्थन में रांची जिला महानगर कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष संजय पांडे अपने समर्थकों के साथ डॉ अजय के समर्थन में सुबोधकांत सहाय के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
हैरत की बात यह है कि कांग्रेस भवन में नौबत यहां तक आ गई कि विरोधी गुट और समर्थक आपस में एक दूसरे पर हाथापाई करने को भी आतुर हो गए. घंटों धक्का-मुक्की का दौर चला और डॉ अजय के विरोध और समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सुधरेगी बिजली व्यवस्था, CM ने दिए ट्रांसमिशन लाइन दुरुस्त करने के निर्देश
इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आरपीएन सिंह भी बैठक में शामिल होने कांग्रेस भवन पहुंचे. उन्होंने अखाड़े में तब्दील हुए कांग्रेस भवन की हालत देख विरोधी गुट से वार्ता की. कुछ देर की वार्ता के बाद कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत हो कर आरपीएन सिंह ने आलाकमान तक उनकी बातों को पहुंचाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म किया गया.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी आरपीएन सिंह प्रदेश कांग्रेस के जोनल कोऑर्डिनेटर और सभी मोर्चा के साथ निर्धारित बैठक में शामिल हुए. जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में हो रही गुटबाजी के सवाल पर कहा कि यह एक परिवार का मामला है और आपस में इसे सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना से अवगत हुए हैं और सभी ने एकमत होकर कहा है कि विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करते हुए कार्य करेंगे.
वहीं, उन्होंने रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस राज्य में आज भी भूख से मौत हो और वहां के मुख्यमंत्री अगर कहें कि राज्य का विकास हो रहा है. तो मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी आक्रामक रहेगी और जन मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी.