रांची: भारतीय जनता पार्टी के आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 65 को पूरा करने की तैयारियों में भाजयुमो जुट गया है. इसे ध्यान में रखते हुए रविवार को बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में युवा मोर्चा के पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की बैठक की गई. इसके साथ ही सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए 3,4 और 5 जुलाई को जिला और मंडल स्तर की बैठक की तारीख तय की गई है.
लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी लगातार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने शामिल होकर युवा मोर्चा को कई टास्क दिया है. उनके द्वारा युवा मोर्चा के सदस्यों को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 65 पर के मिशन को पूरा किया जा सके.
ये भी पढ़ें- PM मोदी से सीधी बात कर उत्साहित हैं हजारीबाग लुपूंग पंचायत के मुखिया, कहा- गर्व है
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में 65 पार के मिशन के लक्ष्य को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की तरफ से कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. जिसे पूरा करने का काम युवा मोर्चा करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मिशन 65 का जो टास्क दिया गया है. उसके लिए भी युवा मोर्चा पूरी तरह से तैयार है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उसे पूरा करके दिखाएगी. साथ ही सदस्यता अभियान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत सभी जिला और मंडल स्तर तक सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयारी की गयी है.