रांची: रांची के सीटिंग सांसद रामटहल चौधरी को बीजेपी का टिकट मिलने पर अब भी संशय बरकरार है. इसे लेकर रामटहल चौधरी के तेवर अब तल्ख हो गए हैं. इधर, प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने रामटलह चौधरी को टिकट देने की मांग की है. इधर, आरजेडी ने उन्हें टिकट देने का ऑफर दिया है.
रामटहल चौधरी की नाराजगी की खबरों पर आरजेडी के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि बीजेपी छोड़कर रामटहल चौधरी आरजेडी में शामिल हो जाएं. आरजेडी में उनका स्वागत है और वे रांची लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि रामटहल चौधरी रांची से 5 बार सांसद और दो बार कांके के विधायक रह चुके हैं. जो व्यक्ति 35 वर्ष हाउस में रहा हो वैसे व्यक्ति का पार्टी में सम्मान होना चाहिए.
दरअसल, बीजेपी रामटहल चौधरी के नाम के ऐलान में देर कर रही है इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इधर, आरजेडी ने कहा कि वे एक पिछड़े समाज से आते हैं राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से ही पिछड़ा समाज का हितेषी रहा है आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस बात के जनक हैं. रामटहल चौधरी के साथ अगर पार्टी में ऐसा हो रहा हो तो उनका एक निजी मसला है. अगर रामटहल चौधरी पार्टी से नाखुश हैं तो बीजेपी छोड़ आरजेडी में आ जाएं पार्टी उन्हें उचित सम्मान देगी.