रांची: विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे में सत्ताधारी बीजेपी ने दो संगठनात्मक परिवर्तन किए हैं. पार्टी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देश पर दो जिलों में नए अध्यक्ष मनोनीत किए हैं.
दीपक प्रकाश द्वारा शनिवार को जारी किए गए पत्र के अनुसार मनीष राम को पश्चिमी सिंहभूम जिला का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि रांची ग्रामीण जिले की जिम्मेदारी सुरेंद्र महतो को दी गई है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले शरद यादव, कहा- नीतीश कुमार को NDA में जाने से रोका था
बता दें कि रांची ग्रामीण अध्यक्ष और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के बेटे रणधीर चौधरी ने पिता के पार्टी छोड़ने के कुछ दिन बाद ही बीजेपी से त्यागपत्र दे दिया था उसके बाद से यह जगह खाली पड़ी थी.