रांची: भारतीय जनता पार्टी से 7 बार लोकसभा सांसद रहे कड़िया मुंडा का टिकट कटने के बाद इस बार खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाया गया है. टिकट मिलते ही अर्जुन मुंडा ने चुनाव में जीत के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
खूंटी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में कड़िया मुंडा से मिलकर आशीर्वाद लिया. अर्जुन मुंडा ने साफ तौर पर कहा कि खूंटी की जनता झारखंड के विकास के लिए अपना मत प्रयोग करेगी.
वहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें पद्म भूषण और वर्तमान सांसद कड़िया मुंडा का भी सहयोग मिल रहा है. खूंटी लोकसभा सीट से बीजेपी की जीत निश्चित है.