रांची: क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार में सहयोगी आजसू पार्टी ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि धोनी झारखंड की पहचान हैं और पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक भरे पड़े हैं.
देवशरण भगत ने कहा कि धोनी हमेशा खेलते रहें यही लोगों की चाहत है. हालांकि संन्यास पर निर्णय उनका व्यक्तिगत मामला है. धोनी के बारे में उन्होंने अपना एक व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनके हर निर्णय का झारखंडवासी सम्मान करेंगे.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में खुली एक और परत, विभागीय मंत्री ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि विश्वकप का फाइनल मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच हो सकता है. धोनी फाइनल मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं. धोनी अपने फैसले के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टेस्ट में भी संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था. एक बार फिर उनकी संन्यास की खबरों से उनके क्रिकेट प्रेमी दुखी हैं.