रांची/धनबाद: भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा जश्न मनाया. वहीं, धनबाद में दिव्यांग बच्चों ने भारतीय वायु सेना और देश के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए वह भी सेना और प्रधानमंत्री के साथ हैं.
पुलवामा आतंकी हमले के 13वें दिन वायु सेना ने उन वीर शहीदों के बलिदान का बदला ले लिया है. इस खुशी में राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 13 सौ मीटर का तिरंगा निकाला गया. इस दौरान भारत माता की जय के भी नारे लगाए गए. राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए होली और दिवाली है.
इधर, धनबाद में भी इस कार्रवाई के बाद से उत्साहित हैं. बेकारबांध के जीवन ज्योति विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने देश के प्रधानमंत्री और वायुसेना की हौसला अफजाई की. इस साहसिक कार्रवाई के लिए भारतीय वायु सेना और देश के प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए वह भी सेना और प्रधानमंत्री के साथ हैं.