रांची: जेवीएम के महासचिव प्रदीप यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव को उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच होने तक उन्हें प्रधान महासचिव के पद को त्याग करने को कहा था. मरांडी ने इस बाबत प्रदीप यादव को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी की एक नेता ने फोन पर उनके साथ अश्लील हरकत की बात कही थी. इसकी उन्हें समाचार माध्यमों से भी उसकी जानकारी मिली. मरांडी ने कहा कि समाचार माध्यमों से यह भी बात सामने आई है कि उस महिला ने प्रदीप यादव के ऊपर एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.
पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पत्र में कहा था कि ऐसे में नीति का तकाजा है कि आरोप पर जांच पूरी होने तक यादव प्रधान महासचिव पद का त्याग कर दें. मरांडी ने कहा कि 3 दिन के भीतर प्रदीप यादव प्रधान महासचिव पद का त्याग कर दें. इस पत्र के मिलते ही जेवीएम के महासचिव प्रदीप यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि झाविमो की एक नेता ने कुछ हफ्ते पहले प्रदीप यादव पर उनके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. इस बाबत देवघर में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक प्रदीप यादव की गिरफ्तारी नहीं हुई है.