रांची: प्रदेश में एनडीए के प्रमुख घटक दल आजसू ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बाबत सोमवार को पार्टी मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. पहले चरण कि इस बैठक में राज्य की 21 विधानसभा सीटों पर फीडबैक लिया गया. बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि 12 सदस्यीय चुनाव तैयारी समिति गठित की गई है, जो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेगी.
भगत ने बताया कि बैठक में संबंधित विधानसभा इलाके और प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर आम जनता तक जाने का निर्देश दिया गया. भगत ने कहा कि फिलहाल कितनी सीटों पर पार्टी का दावा होगा इसका फैसला नहीं हुआ है. यह पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति में तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण की बैठक है, इसके बाद अलग-अलग विधानसभाओं के लिए बैठक आयोजित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर परफॉर्म करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को पार्टी सम्मानित करेगी. इसके साथ ही बूथ स्तरीय कमेटी की समीक्षा और उसके पुनर्गठन का निर्देश भी दिया गया. वहीं, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने कहा कि 12 सदस्यीय समिति जल्द ही एक्शन में आएगी और पार्टी के कार्यकलापों को लोगों तक ले जाएगी.