रांची: प्रदेश के खरसावां इलाके में चोर बताकर एक युवक की हुई कथित मॉब लिंचिंग की घटना कि आजसू पार्टी ने निंदा की है. राज्य में एनडीए के प्रमुख घटक दल आजसू ने दावा किया है कि इस पूरे मामले की व्यापक जांच कराई जाएगी.
पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने सोमवार को कहा कि इस मामले में अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से इस बाबत अन्य शामिल दोषियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी पार्टी कहेगी. अंसारी ने कहा कि यह एक निंदनीय और समाज को विभाजित करने वाली घटना है.
उन्होंने कहा कि देश में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, कुछ उन्मादी लोग समाज को विकृत करने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य सरकार इस पर अंकुश लगाएगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है कि अगर उनके इलाके में इस तरह की कोई घटना घटती है, तो वो इसे रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली बार जमशेदपुर में हुई इस तरह की घटना में आजसू पार्टी की एक टीम भी गई थी. इस घटना पर पार्टी में चर्चा के बाद खरसावां में टीम भेजने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा. गौरतलब है कि सरायकेला में एक 24 वर्षीय युवक की चोरी के आरोप के बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. उसके अगले दिन ही पीड़ित की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.