रांची: राजधानी में पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. नामकुम के कोलाद गांव में 45 बोरा अफीम का डोडा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद डोडा की कीमत करीब 15 लाख रुपए है.
रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में अफीम का डोडा ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कोलाद गांव के पास नाकेबंदी कर चेकिंग लगाया.
ये भी पढ़ें-झारखंड के नए DGP बने केएन चौबे, अधिसूचना जारी
इस दौरान पिकअप में मौजूद दोनों तस्कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गए तस्करों में दशम फॉल थाना क्षेत्र के दानी गांव निवासी चारु लोहरा और पाचा निवासी कार्तिक महतो शामिल है.