जमशेदपुर: शहर से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर कांड्रा थाना के कांड्रा बस स्टैंड के पास पिकअप वैन और डंपर की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में 2 महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
बताया जा रहा है कि रांची के गोमिया चौक से सरायकेला जिले के मेदनापुर में प्रीतिभोज में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कांड्रा बस स्टैंड के पास पिकअप वैन और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं, हादसे में 2 महिला की मौत गई जबकी कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों मृतक महिलाओं की पहचान दुर्गा मणि देवी और लकी देवी रांची निवासी के रूप में की गई है. हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.