रांची: राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आकांक्षा 40 योजना कोचिंग सेंटर से इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राज्य भर से 181 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसमें इंजीनियरिंग में 78 और मेडिकल में 103 विद्यार्थी शामिल है. विद्यार्थी jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
शिक्षा विभाग द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों के गरीब बच्चों के लिए आईएससी की पढ़ाई के साथ-साथ आकांक्षा 40 कोचिंग के तहत निशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराई जाती है. विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा रहने खाने के लिए भी मुफ्त व्यवस्था की जाती है. राज्य भर में यह योजना संचालित है और इन कोचिंग सेंटरों से कुल 181 विद्यार्थि इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए चुने गए हैं.
अभ्यर्थी jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि राज्य सरकार की यह योजना सफलतम योजनाओं में से एक है. जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.