रांची: प्रदेश की रांची संसदीय सीट के लिए 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रांची संसदीय सीट में चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का 18.55 लाख लोग प्रयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-रांची के धुर्वा में गोली मारकर युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सरकारी आंकड़ों के अनुसार 18,55,535 मतदाताओं में 9,70,465 पुरुष मतदाता है. जबकि 8,85,010 महिला मतदाता है. नए मतदाताओं की बात करें तो 18 से 19 साल के वैसे 26,956 मतदाता है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या पूरे संसदीय इलाके में 60 है.
2014 के आंकड़ों के मुकाबले 12.66% मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. 2014 में कुल मतदाता की संख्या 16,47,037 थी. 2014 में रांची संसदीय क्षेत्र में महज एक थर्ड जेंडर वोटर था.
रांची संसदीय सीट में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2376 है, जिसमें 967 शहरी इलाकों में है. जबकि 1409 ग्रामीण इलाकों में स्थित है.