बाराबंकी: प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सीओ समेत रामनगर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.
जहरीली शराब पीने से 12 की मौत
- रामनगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है.
- मृतकों ने ठेके से खरीदकर शराब पी थी.
- जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटा हुआ है.
मृतक छोटेलाल के बेटे विकास ने बताया कि उसके पिता ड्यूटी गए थे, वहां से आने के बाद तीन भाइयों के साथ शराब पी. इसके बाद तीनों भाइयों समेत पिता की मौत हो गई.