बोकारोः जिले के बेरमो में एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह डीवीसी में काम करता था. हादसा बेरमो मुख्य सड़क स्थित ऐश पौंड के पास रविवार देर रात को हुआ. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया.
बता दें कि डीवीसी में कार्यरत सप्लाई मजदूर कालीचरण महतो नामक शख्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वो नावाडीह प्रखंड के बरई गांव का रहने वाला था. घटना के संबंध में जानकारी मिलते ही बरई गांव के दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा सहित मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की. उक्त मांग को लेकर ग्रामीणों ने बोकारो थर्मल- बेरमो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.
बताया जा रहा है कि डीवीसी में कार्यरत सप्लाई मजदूर कालीचरण महतो प्लांट में काम कर वापस अपने घर मोपेड से लौट रहा था. उसी दौरान नुरीनगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड के समीप एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कालीचरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मोपेड भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक कालीचरण के तीन बेटे हैं. लखन महतो, हेमलाल महतो व राजेंद्र महतो, तीनों बेटे घटनास्थल पर मौजूद थे.
सूचना पर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, पुअनि रामाकांत गुप्ता, प्रभात वर्णवाल सहित दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग 20 लाख मुआवजा देने और नौकरी की मांग कर रहे हैं. घटनास्थल पर आजसू के सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, उपाध्यक्ष अजय कुमार मंडल, मुखिया विजय कुमार रवि, प्रतिनिधि महबूब आदि पहुंचे.