बोकारोः जिला में अदावत में एक महिला को गोली मारी गयी (Woman shot dead in Bokaro) है. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. जख्मी महिला की अस्पताल में मौत हो गयी है. हत्या का आरोप महिला के देवर पर लगा है. पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरु कर दी है.
इसे भी पढ़ें- Crime in Chaibasa: प्रेमी ने की गर्भवती प्रेमिका की हत्या, जुर्म भी कबूला
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बेरमो थाना क्षेत्र के पटेल नगर फुसरो में पारिवारिक विवाद में शुक्रवार (30 सितंबर) की रात लगभग दस बजे एक महिला के सिर में गोली मारी गयी. जख्मी हालत में उसे स्थानीय लोगों की मदद से केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. हत्या का आरोप महिला के देवर पर लग रहा है.
बोकारो में हत्या (Murder in Bokaro) की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में लग गयी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका रेनू देवी के पुत्र ने मीडियाकर्मियों को बताया कि 30 सितंबर की रात लगभग दस बजे वह जैसे ही खाना खाकर बाहर निकला कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी. उसने देखा कि उसकी मां गिर गयी है, नजदीक जाकर देखा कि उसकी मां के सिर में गोली लगी है और खून बह रहा है. इसके बाद आसपास के लोग भी गोली की आवाज सुनकर बाहर निकले और बेटे की चीख-पुकार से परिजन महिला के पास दौड़े. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना बेरमो थाना को दी और महिला को तत्काल इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरएन झा ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के पुत्र ने अपने पड़ोस में रहने वाले चाचा पर हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार महिला की हत्या जमीन विवाद (murder in land dispute) में कर दी गयी है.