बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड के होनहे गांव में खुखड़ी की खोज में जंगल जा रहे ग्रामीणों पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. अचानक हुए हमले की वजह कई लोग घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-साहिबगंजः आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई कर उतरवाए कपड़े
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अनाउंस कर लोगों से हाथियों को नहीं छेड़ने की अपील की. झुमरा और लुगु पहाड़ के आसपास के जंगलों में हाथियों का झुंड हमेशा सक्रिय रहता है और लगातार हमला किए जाने की घटना होती रहती है. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों की सुरक्षा के प्रति रहे उदासीन रवैया के कारण दोनों पहाड़ों के तलहटी में बसे दर्जनों गांवों के लोग हाथियों के हमले का लगातार शिकार होते रहते हैं. इतना ही नहीं, फसलों को भी लगातार नुकसान पहुंचाते रहते हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है.