बोकारो: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. सदर अस्पताल के पास बने एएनएम सेंटर में कोरोना जांच के दौरान नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ सकती है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद में कोरोना चेन तोड़ने की कवायद तेज, चलाया जा रहा आरएटी स्पेशल ड्राइव
जिला प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों को मैसेज और फोन कर कोरोना जांच कराने के लिए बुला रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. एएनएम सेंटर में कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं, वहां लोगों की काफी भीड़ है और कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में जांच कराने आए लोग भी इस अनजान खतरे से डरे सहमे हुए हैं.