बोकारो: जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सीसीएल के कथारा परियोजना के विस्तारीकरण के लिए सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन के आला अधिकारी झिरकी यादव टोला पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
ग्रामीणों का विरोध माईन्स का विस्तारीकरण को लेकर नहीं था, बल्की उनका विरोध कुछ दिन पहले हुए त्रिपक्षीय वार्ता पर बनी सहमति के खिलाफ प्रबंधन के द्वारा आनन फानन में महज तीन दिनों के अंदर जबरन माईनिंग कार्य शुरू कराने को लेकर है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधि ग्रामीणों के पास पहुंचे और कहा कि किसी भी परिस्थिति में प्रबंधन और प्रशासन की मनमानी नहीं चलने देंगे.
इसे भी पढ़ें:- चंदनकियारी में विकास कार्य का जायजा लेने पहुंचे डीसी और मंत्री, दिव्यांग को दिलाई अस्थायी नौकरी
मौके पर प्रबंधन की ओर से कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी तपन कुमार रॉय, मैनेजर आनंद प्रकाश, गोमिया अंचलाधिकारी ओमप्रकाश मंडल, सीआई सुरेश वर्णवाल, गोमिया इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, गोमिया के पूर्व विधायक झामुमो नेता योगेंद्र प्रसाद , आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लम्बोदर महतो, बासपा के सांसद प्रत्याशी रसूल बख्श , आजसू के केंद्रीय सदस्य मथुरा यादव सहित सैकड़ों महिला और पुरुष मौजूद थे.