रांची/नई दिल्ली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर निर्वाचन में शानदार प्रदर्शन करने के लिए झारखंड को पहली बार बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का नेशनल अवार्ड मिला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के जोरावर ऑडिटोरियम स्थित माणिकशॉ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झारखंड को इस सम्मान से नवाजा.
कार्यक्रम में शामिल झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने इस उपलब्धि के लिए राज्य के सभी वोटर्स, सभी बीएलओ, सभी मतदान कर्मी, पुलिस के पदाधिकारी, सुरक्षा बलों के जवानों, राजनीतिक दलों और मीडिया को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वहन का श्रेय निर्वाचन के काम में लगे सभी स्टेकहोल्डर को जाता है. उन्होंने कहा कि हम सभी के एकजुट प्रयास की वजह से यह सम्मान मिला है.
आपको बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सीईओ के. रवि कुमार ने कई नई पहल की थी. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वोटर लिस्ट को एकीकृत और समावेशी बनाते हुए इससे जुड़ी खामियों को शून्य स्तर पर लाने की कोशिश की गई थी. इसके लिए बीएलओ द्वारा कई बार वोटर्स के घर जाकर सत्यापन कर स्टीकर चिपकाया गया था.
साथ ही बूथों पर वोटर्स की बुनियादी जरुरतों का पूरा ख्याल रखा गया था. खास बात थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी 2 किलोमीटर से दूर मतदान केंद्र था, वहां के वोटर्स को केंद्र तक लाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई थी. वहीं नक्सल प्रभावित इलाकों में पहली बार शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराया गया था.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पहल से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुगमता के लिए 1 लाख 20 हजार से अधिक वॉलेंटियर को ट्रेनिंग दी गई थी, जिन्होंने वृद्धजनों और दिव्यांग को वोटिंग कराने में मदद की थी. साथ ही क्यू मैनेजमेंट में अहम भूमिका निभाई थी.
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी चेकपोस्ट को सीसीटीवी से लैस करते हुए मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर की वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई थी. दोनों चुनाव के दौरान वोटर्स को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत जागरुकता अभियान चलाए गए थे. इसकी वजह से लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा था. वहीं विधानसभा चुनाव में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ. विधानसभा चुनाव में महिला वोटर्स के मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि देखी गई थी.
ये भी पढ़ें: