बोकारो: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय चौबे ने बोकारो में निर्माणाधीन विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण(secretary inspected schemes in bokaro) किया. इस दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ और विभागीय पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिे. उन्होंने समाहरणालय बोकारो के लिए चिह्नित भूमि, कालापत्थर स्थित निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट आदि का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-जीएम इंजीनियरिंग ने किया बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण, उड़ान भरने के लिए हो गया है तैयार
चास जलापूर्ति योजना का 80 फीसदी कार्य पूराः सचिव ने तेलमच्चो के समीप दामोदर नदी किनारे शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजलापूर्ति को लेकर बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. कार्यरत एजेंसी जुसको के महाप्रबंधक आरके सिंह और एसएस सेनगुप्ता ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की क्रमवार प्रगति कार्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगभग चार लाख आबादी को शुद्ध पेयजलापूर्ति उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. लगभग 80 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है.
पाइप बिछाने के काम में तेजी लाने का निर्देशः पेयजलापूर्ति के लिए पूरे क्षेत्र को 10 जोन में बांटा गया है. पेयजलापूर्ति को लेकर विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में पाइप बिछाने का कार्य प्रगति पर है. सचिव ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. स्थानीय स्तर पर कोई समस्या हो तो प्रशासन से संपर्क कर समाधान करें. सचिव ने दामोदर नदी में बनाए गए पंप हाउस, इंटक वेल आदि का भी निरीक्षण किया.
640 में से 480 फ्लैट की हो चुकी है बुकिंगः सचिव ने चास के कालापत्थर क्षेत्र में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana)के तहत फ्लैट का निरीक्षण किया. उन्होंने अपर नगर आयुक्त से कार्य की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कुल 640 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें 480 फ्लैट की बुकिंग हो गई है. कई लाभुकों ने निबंधन के बाद दूसरी और तीसरी किस्त का भी भुगतान कर दिया है.
समाहरणालय निर्माण के लिए भूमि का भी जायजा लियाः सचिव ने एनएच के समीप आरवीएस कॉलेज के समीप समाहरणालय निर्माण को लेकर चिह्नित भूमि का भी जायजा लिया. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने भूमि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. सचिव ने चास नगर निगम क्षेत्र के लिए ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट निर्माण को लेकर भी डीसी और अपर नगर आयुक्त चास से जानकारी ली और कई दिशा–निर्देश दिया.