बोकारो: केंद्रीय इस्पात और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 3 दिनों के लिए झारखंड दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन वो बोकारो के जैविक उद्यान पहुंचे. वहां उन्होंने पौधारोपण किया. लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को सुबह जैविक उद्यान में वृक्षारोपण किया. इस कार्यक्रम का आयोजन सेल की तरफ से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री ने वृक्षारोपण के बाद कहा कि एक वृक्ष यदि हर कोई लगाता है तो पर्यावरण संतुलित रहेगा. मंत्री ने कहा कि झारखंड की पहचान जंगल है. यहां के लोग पेड़ों को अपने संतान की तरह पालते हैं, उनकी रक्षा करते हैं. वृक्षारोपण के बाद मंत्री द्वारा लगाए गए पौधे के पास उनके नाम का बोर्ड भी लगाया गया.
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में चंदनकियारी के विधायक सह भू-राजस्व मंत्री झारखंड अमर कुमार बाउरी, बोकारो विधायक विरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बीएसएल के सीईओ, भाजपा के कई दर्जन नेताओं ने शिरकत की. मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वृक्षारोपण के बाद पार्क और जैविक उद्यान का निरीक्षण भी किया.
बॉटलिंग प्लांट का एक दिन पहले किया था शिलान्यास
बोकारो में केंद्रीय पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को 350 करोड़ के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और पीओएल डिपो का शिलान्यास किया था. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद पीएन सिंह और राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार, पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी भी मौजूद थे.