ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: बोकारो में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका - झारखंड न्यूज

बोकारो में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी है. बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित पोल फैक्ट्री के पास से शव बरामद किया गया. इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गयी है.

unidentified dead body found in Bokaro
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 1:39 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. ये पूरी घटना बालीडीह थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मारपीट करने के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- Lovers Commit Suicide! रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ युवक-युवती का शव, प्रेम संबंध में आत्महत्या की आशंका

बोकारो में शव बरामद होने को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने बालीडीह थाना इलाके में गोड़ाबाली उतरी पंचायत के छतनीटांड़ स्थित पोल फैक्ट्री के पीछे खेत में एक आदमी की लाश देखी. इसकी सूचना पर ग्रामीणों ने मुखिया को दी, इसके बाद मुखिया ने पुलिस को शव होने की जानकारी दी. गांव में लाश मिलने की सूचना पर बालीडीह थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस बाबत पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि व्यक्ति के शरीर में गहरे जख्म के निशान मौजूद हैं. इस वजह से हत्या की आशंका प्रबल हो रही है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है और तकनीकी सेल की मदद भी ले रही है.

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने को लेकर गोड़ाबाली उतरी पंचायत के मुखिया बालेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि इस इलाके में बहुत से उद्योग हैं और यहां पर बाहर के काफी मजदूर भी काम करते हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ये मजदूर कहीं बाहर का रहने वाला होगा. इसके लिए पुलिस आसपास के फैक्ट्री में जाकर पूछताछ कर रही है ताकि किसी लापता मजदूर हो तो उसकी जानकारी मिल सके और शव की शिनाख्त हो सके.

देखें वीडियो

बोकारोः जिला में सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. ये पूरी घटना बालीडीह थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मारपीट करने के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- Lovers Commit Suicide! रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ युवक-युवती का शव, प्रेम संबंध में आत्महत्या की आशंका

बोकारो में शव बरामद होने को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने बालीडीह थाना इलाके में गोड़ाबाली उतरी पंचायत के छतनीटांड़ स्थित पोल फैक्ट्री के पीछे खेत में एक आदमी की लाश देखी. इसकी सूचना पर ग्रामीणों ने मुखिया को दी, इसके बाद मुखिया ने पुलिस को शव होने की जानकारी दी. गांव में लाश मिलने की सूचना पर बालीडीह थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस बाबत पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की. इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है, क्योंकि व्यक्ति के शरीर में गहरे जख्म के निशान मौजूद हैं. इस वजह से हत्या की आशंका प्रबल हो रही है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है और तकनीकी सेल की मदद भी ले रही है.

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने को लेकर गोड़ाबाली उतरी पंचायत के मुखिया बालेश्वर सिंह राठौर ने बताया कि इस इलाके में बहुत से उद्योग हैं और यहां पर बाहर के काफी मजदूर भी काम करते हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि ये मजदूर कहीं बाहर का रहने वाला होगा. इसके लिए पुलिस आसपास के फैक्ट्री में जाकर पूछताछ कर रही है ताकि किसी लापता मजदूर हो तो उसकी जानकारी मिल सके और शव की शिनाख्त हो सके.

Last Updated : Feb 27, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.