बोकारोः जिले में दो बाल कैदी फरार हो गये हैं. शनिवार शाम को दोनों दीवार कूदकर वहां से भाग निकले हैं लेकिन अब तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया है. उन दोनों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
बोकारो में बाल कैदी फरार होने की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बाल संप्रेक्षण गृह के कर्मियों और सुरक्षा गार्ड्स की लापरवाही का फायदा उठाया. उन्होंने दीवार से टेबल लगाकर सुधार गृह की दीवार को फांद कर बाहर आ गए और वहां से फरार हो गए.
सुधार गृह में थे मात्र दो ही बाल कैदीः बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह में दो ही बाल कैदी थे, जिन्हें दुग्दा थाना से शुक्रवार शाम को यहां भेजा गया था. ये दोनों इचाक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस मामले में बाल सुधार गृह के शारीरिक अनुवेसक बालमुकुंद प्रजापति ने बताया कि शनिवार शाम के वक्त वो दोनों बच्चे यहां से फरार हुए हैं, क्योंकि इससे पूर्व एक भी बाल कैदी इस सुधार गृह में मौजूद नहीं थे. जिसकी वजह से यहां की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स और कर्मचारी थोड़ी सुस्ती बरत रहे थे. उन बाल कैदियों ने उनकी इसी कोताही का फायदा उठाया और यहां से भाग निकले.
पिंड्राजोरा थाना में प्राथमिकीः मामले को लेकर पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है और मामले की जांच भी की जा रही है. अगर इसमें सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस बाल सुधार गृह में 8 कर्मी और 5 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, जिनके जिम्मे में यह बाल सुधार गृह है. इसके बावजूद 2 बाल कैदी को संभाल कर नहीं रख पाना अपने आप में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.