ETV Bharat / state

बोकारो में रेलवे की लापरवाही आयी सामने, चलती मालगाड़ी की बोगियों के खुले गेट - बोकारो में मालगाड़ी के बैगन के गेट खुले

बोकारो में चलती मालगाड़ी के वैगन के 12 गेट अचानक खुल गए. जिस वक्त यह घटना घटी उस दौरान दूसरी पटरी से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

बोकारो में रेलवे की लापरवाही
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 8:24 AM IST

बोकारो: जिले में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां चलती मालगाड़ी के वैगन के 12 गेट अचानक खुल गए. अच्छी बाद यह रही कि जिस वक्त मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा खुला उस दौरान दूसरी पटरी से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

देखें पूरी खबर

दुग्धा साइडिंग पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी बोकारो पहुंचे. सहायक सुरक्षा आयुक्त निर्मल विलोग ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-हाई टेंशन लाइन पर चढ़े युवक ने 2 घंटे तक मचाया उत्पात

बता दें कि दुग्धा साइडिंग में ट्रेन पर कोयला लदा था, जिसे विराजपुर जाना था. कुल 58 बोगियों में माल लदे थे और एक बोगी खाली जा रहा था. बताया जाता है कि बोगी को रस्सी से सील किया गया था. जब गाडी टर्निंग प्वाइंट से गुजर रही थी कि अचानक एक-एक करके 12 बोगी खुल गए. यह हादसा गाड़ी रोकने के दौरान हुई. अगर दूसरी पटरी से कोई गाड़ी आती तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

बोकारो: जिले में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां चलती मालगाड़ी के वैगन के 12 गेट अचानक खुल गए. अच्छी बाद यह रही कि जिस वक्त मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा खुला उस दौरान दूसरी पटरी से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी. नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

देखें पूरी खबर

दुग्धा साइडिंग पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के कई वरीय अधिकारी बोकारो पहुंचे. सहायक सुरक्षा आयुक्त निर्मल विलोग ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-हाई टेंशन लाइन पर चढ़े युवक ने 2 घंटे तक मचाया उत्पात

बता दें कि दुग्धा साइडिंग में ट्रेन पर कोयला लदा था, जिसे विराजपुर जाना था. कुल 58 बोगियों में माल लदे थे और एक बोगी खाली जा रहा था. बताया जाता है कि बोगी को रस्सी से सील किया गया था. जब गाडी टर्निंग प्वाइंट से गुजर रही थी कि अचानक एक-एक करके 12 बोगी खुल गए. यह हादसा गाड़ी रोकने के दौरान हुई. अगर दूसरी पटरी से कोई गाड़ी आती तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

Intro:बोकारो में रेल्वे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां चलती मालगाड़ी के वैगन के 12 गेट खुल जाने से एक बड़ा हादसा होते होते राह गया। गनीमत ये रही कि जिस वक्त मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा खुला उस दौरान दूसरी पटरी से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी।घटना के बाद मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारियों की एक टीम पहुंच गई। और घटना की जांच का आदेश दे दिया हैBody:यहां रेलवे के एक बड़ी लापरवाही सामने आई हैं. लापरवाही से बड़ी घटना होते होते बच गयी. हुआ यूं कि बोकारो रेलवे स्टेशन के आठ नम्बर ट्रैक से गुजर रही कोयले लदे मालगाड़ी के एक दर्जन बैगन का अचानक दरवाजा खुल गया. ट्रैक पर गिरी कोयले से रेलवे ट्रैक जाम हो गया.Conclusion:घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कई वरीय अधिकारी बोकारो पहुंच गए हैं, तथा घटना की जांच की जा रही हैं. सहायक सुरक्षा आयुक्त निर्मल विलोग ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई हैं, दोषियों के खिलाफ करवाई होगी.बतादे की दुग्धा साइडिंग से कोयला लदा था जिसे विराजपुर जाना था. कुल 58 बोगियों में माल लदे थे.एक बोगी खाली जा रहा था. बताया जाता हैं कि बॉगी को रस्सी से सील किया गया था, जब गाडी टर्निंग प्वाइंट से गुजर रही थी कि एक एक करके बॉगी खुल गए. यह हादसा गाड़ी रोकने के दौरान हुई, इतनी बोगियों में झटका लगा कि बॉगी खुल गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.