ETV Bharat / state

बोकारो जू में सेंधमारीः चोरों ने तोड़ दी दीवार, असुरक्षित हुए चिड़ियाघर के जानवर - झारखंड न्यूज

बोकारो में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आलम ऐसा है कि इन्होंने निरीह पशुओं के आशियाने में भी सेंध लगा दी. इन चोरों ने दिन के उजाले में बोकारो जू कैंपस की दीवार तोड़ दी. उनके ऐसा करने से जू में जानवर असुरक्षित हो गए हैं.

thieves-broke-boundary-wall-of-zoo-in-bokaro
बोकारो जू में सेंधमारी
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 1:25 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः शहर का जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान यानी बोकारो जू, इन दिनों चोरों की जद में है. चोरों ने चिड़ियाघर की दीवार तोड़ी और यहां घुसकर लोहे के लगे ग्रिल काटकर ले गए. लेकिन उनकी इस सेंधमारी से जू में जानवर असुरक्षित हो गए हैं, आलम ऐसा है कि सड़क से ही चिड़ियाघर के हिरण नजर आ रहे हैं. कभी कभी तो ये हिरण सड़क पर भी निकल आते हैं. कैमरे में एक चोर दीवार तोड़ते हुए कैद हुआ है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- चोरों ने चुरा ली हैप्पी स्ट्रीट! जानिए क्या है पूरा माजरा

यह कहना गलत नहीं होगा कि बोकारो का चिड़ियाघर देश का सबसे असुरक्षित चिड़ियाघर बन गया है. शहर के बीचों-बीच स्थित होने के बावजूद चोर खुलेआम चिड़ियाघर में घुसकर चोरी कर रहे हैं. यहां बड़ी बात यह है कि चोर चुपके से नहीं बल्कि बिना डरे चिड़ियाघर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर अंदर दाखिल हो रहे हैं. दिन के उजाले में एक चोर बड़े आराम से कैंपस की एक दीवार को हथौड़ा मार-मारकर गिरा रहा है. जगरनाथ मंदिर से एमजीएम स्कूल के रास्ते में पड़ने वाले इस बाउंड्री के हिस्से चोरों ने तोड़ दिया है. इस वजह से यहां हिरण का बाड़ा असुरक्षित हो गया है. सड़क से गुजरने वाले लोगों को हिरण नजर आ रहे हैं.

सड़कों पर घुमते नजर आएंगे हिरणः शहर में लोहा चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ी हैं कि अब जानवरों के आशिनायों पर भी इनकी काली नजरें पड़ चुकी हैं. अगर किसी चोर ने जानवरों के बाड़े का छोटा हिस्सा भी काट दिया तो 50-54 हिरण शहर के सड़कों में घूमते मिलेंगे. यही नहीं बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर के अंदर बने मछली घर के चारों तरफ लगे लोहे के ग्रिल भी चोरों ने उखाड़ दिए है. लेकिन चिड़ियाघर के स्टाफ की सजगता से बाउंड्री वॉल के पास से उनमें से बहुत से ग्रिल को बरामद कर लिया गया.

इन चोरों ने जानवरों के कई बाड़ों के बाहर लगे लोहे की रेलिंग का हिस्सा गायब कर दिया है. चिड़ियाघर के स्टाफ इस तरह की चोरी से बहुत चिंतित हैं. उनका कहना है कि चिड़ियाघर में या तो पेड़ हैं या फिर पशु-पक्षियों के लोहे के बाड़े और चोर इन दोनों को लगातार टारगेट कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर के अंदर झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है. जिससे चिड़ियाघर के गार्ड की नजर दूर तक जा सके.

क्या कहते हैं बीएसएल के अधिकारीः बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन (COC) मणिकांत धान और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभिनव शंकर ने कहा कि जेएनबी पार्क की चारदीवारी पर लगे लोहे के ग्रिल की चोरी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. पार्क प्रबंधन इन घटनाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है और जल्द ही आगे के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

127 एकड़ में फैला है जूः बोकारो के सेक्टर 4 में स्थित जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान (JNV Park) के नाम से जाना जाता है. ये चिड़ियाघर 127 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इसमें विभिन्न प्रकार के जानवर, पशु-पक्षी और कई दुर्लभ वनस्पति है. इस पार्क में कुल 26 पशु बाड़े हैं, जिसमें भालू, तेंदुआ, दरियायी घोड़ा, हिरण समेत कई पशु हैं. इसके अलावा मछली पार्क भी है. जेएनबी पार्क का प्रबंधन और संचालन बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा किया जाता है. सर्दियों में बोकारो चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

देखें वीडियो

बोकारोः शहर का जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान यानी बोकारो जू, इन दिनों चोरों की जद में है. चोरों ने चिड़ियाघर की दीवार तोड़ी और यहां घुसकर लोहे के लगे ग्रिल काटकर ले गए. लेकिन उनकी इस सेंधमारी से जू में जानवर असुरक्षित हो गए हैं, आलम ऐसा है कि सड़क से ही चिड़ियाघर के हिरण नजर आ रहे हैं. कभी कभी तो ये हिरण सड़क पर भी निकल आते हैं. कैमरे में एक चोर दीवार तोड़ते हुए कैद हुआ है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- चोरों ने चुरा ली हैप्पी स्ट्रीट! जानिए क्या है पूरा माजरा

यह कहना गलत नहीं होगा कि बोकारो का चिड़ियाघर देश का सबसे असुरक्षित चिड़ियाघर बन गया है. शहर के बीचों-बीच स्थित होने के बावजूद चोर खुलेआम चिड़ियाघर में घुसकर चोरी कर रहे हैं. यहां बड़ी बात यह है कि चोर चुपके से नहीं बल्कि बिना डरे चिड़ियाघर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर अंदर दाखिल हो रहे हैं. दिन के उजाले में एक चोर बड़े आराम से कैंपस की एक दीवार को हथौड़ा मार-मारकर गिरा रहा है. जगरनाथ मंदिर से एमजीएम स्कूल के रास्ते में पड़ने वाले इस बाउंड्री के हिस्से चोरों ने तोड़ दिया है. इस वजह से यहां हिरण का बाड़ा असुरक्षित हो गया है. सड़क से गुजरने वाले लोगों को हिरण नजर आ रहे हैं.

सड़कों पर घुमते नजर आएंगे हिरणः शहर में लोहा चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ी हैं कि अब जानवरों के आशिनायों पर भी इनकी काली नजरें पड़ चुकी हैं. अगर किसी चोर ने जानवरों के बाड़े का छोटा हिस्सा भी काट दिया तो 50-54 हिरण शहर के सड़कों में घूमते मिलेंगे. यही नहीं बताया जा रहा है कि चिड़ियाघर के अंदर बने मछली घर के चारों तरफ लगे लोहे के ग्रिल भी चोरों ने उखाड़ दिए है. लेकिन चिड़ियाघर के स्टाफ की सजगता से बाउंड्री वॉल के पास से उनमें से बहुत से ग्रिल को बरामद कर लिया गया.

इन चोरों ने जानवरों के कई बाड़ों के बाहर लगे लोहे की रेलिंग का हिस्सा गायब कर दिया है. चिड़ियाघर के स्टाफ इस तरह की चोरी से बहुत चिंतित हैं. उनका कहना है कि चिड़ियाघर में या तो पेड़ हैं या फिर पशु-पक्षियों के लोहे के बाड़े और चोर इन दोनों को लगातार टारगेट कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर के अंदर झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है. जिससे चिड़ियाघर के गार्ड की नजर दूर तक जा सके.

क्या कहते हैं बीएसएल के अधिकारीः बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन (COC) मणिकांत धान और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अभिनव शंकर ने कहा कि जेएनबी पार्क की चारदीवारी पर लगे लोहे के ग्रिल की चोरी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. पार्क प्रबंधन इन घटनाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है और जल्द ही आगे के आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

127 एकड़ में फैला है जूः बोकारो के सेक्टर 4 में स्थित जवाहर लाल नेहरू जैविक उद्यान (JNV Park) के नाम से जाना जाता है. ये चिड़ियाघर 127 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इसमें विभिन्न प्रकार के जानवर, पशु-पक्षी और कई दुर्लभ वनस्पति है. इस पार्क में कुल 26 पशु बाड़े हैं, जिसमें भालू, तेंदुआ, दरियायी घोड़ा, हिरण समेत कई पशु हैं. इसके अलावा मछली पार्क भी है. जेएनबी पार्क का प्रबंधन और संचालन बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) द्वारा किया जाता है. सर्दियों में बोकारो चिड़ियाघर में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

Last Updated : Jan 19, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.