ETV Bharat / state

बोकारोः चास थाना क्षेत्र में चोरी करने वाला गिरफ्तार, दो लैपटॉप भी बरामद

बोकारो के चास थाना क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोर के पास से चोरी की गई दो लैपटॉप भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

theft case solved in bokaro, बोकारो में चोर की गिरफ्तारी
गिरफ्तार चोर के साथ पुलिस
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:38 PM IST

बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र के गौस नगर के मदीना मस्जिद के पास सैयद आमरान अरशद के घर से ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में गुरुवार को चास पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर के पास से चोरी की गई दो लैपटॉप बरामद की गई है.

theft case solved in bokaro, बोकारो में चोर की गिरफ्तारी
गिरफ्तार चोर के साथ पुलिस

और पढे़- जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक जारी, राजस्व कमी-क्षतिपूर्ति पर चर्चा

चोरी के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

इस मामले में चास पुलिस ने 18 वर्षीय शहबाज शाह को दोनों चोरी किए लैपटॉप के साथ धर दबोचा है. इसकी जानकारी चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने चास थाने में दी. राय ने बताया कि 24 अगस्त की रात को सैयद आमरान अरशद के घर का ताला तोड़कर एचपी कंपनी और डेल कंपनी की लैपटॉप की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में चास थाने में मामला दर्ज कराया गया था और दर्ज होने के बाद चास पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही थी. गुरुवार को इस चोर की गिरफ्तारी हो गई. इसी मामले का उद्भेदन करते हुए चास इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने कहा कि यह शातिर चोर था, इसकी गिरफ्तारी होने से चोरी के मामलों में कमी आएगी.

बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र के गौस नगर के मदीना मस्जिद के पास सैयद आमरान अरशद के घर से ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले में गुरुवार को चास पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर के पास से चोरी की गई दो लैपटॉप बरामद की गई है.

theft case solved in bokaro, बोकारो में चोर की गिरफ्तारी
गिरफ्तार चोर के साथ पुलिस

और पढे़- जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक जारी, राजस्व कमी-क्षतिपूर्ति पर चर्चा

चोरी के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

इस मामले में चास पुलिस ने 18 वर्षीय शहबाज शाह को दोनों चोरी किए लैपटॉप के साथ धर दबोचा है. इसकी जानकारी चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने चास थाने में दी. राय ने बताया कि 24 अगस्त की रात को सैयद आमरान अरशद के घर का ताला तोड़कर एचपी कंपनी और डेल कंपनी की लैपटॉप की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में चास थाने में मामला दर्ज कराया गया था और दर्ज होने के बाद चास पुलिस ने लगातार छापेमारी कर रही थी. गुरुवार को इस चोर की गिरफ्तारी हो गई. इसी मामले का उद्भेदन करते हुए चास इंस्पेक्टर अमिताभ राय ने कहा कि यह शातिर चोर था, इसकी गिरफ्तारी होने से चोरी के मामलों में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.