दुमकाः जामा विधानसभा क्षेत्र इस बार काफी चर्चा में है. झामुमो का गढ़ रहे जामा विधानसभा क्षेत्र में इस बार शिबू सोरेन परिवार से कोई प्रत्याशी नहीं है. भाजपा से नाराज हुई डॉक्टर लुईस मरांडी इस बार झामुमो से चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा के प्रत्याशी सुरेश मुर्मू ने कहा कि बागी और बाहरी उम्मीदवार को जामा विधानसभा की जनता इस बार नजरअंदाज करने जा रही है और हमें पूर्ण समर्थन मिल रहा है. हम इस बार काफी मतों के अंतर से चुनाव जीत रहे हैं.
जामा विधानसभा चुनावी मुकाबला होगा दिलचस्प
बता दें कि जामा विधानसभा सीट झामुमो का गढ़ माना जाता है, मगर इस बार झामुमो को जीत के लिये बहुत अधिक मेहनत करना पड़ रहा है. इस विधानसभा सीट से जहां एक तरफ बीजेपी से उम्मीदवार सुरेश मुर्मू हैं तो दूसरी ओर झामुमो छोड़ सीता सोरेन के भाजपा में चले जाने के बाद, भाजपा से टिकट न मिलने पर भाजपा से बागी हुई डॉक्टर लुईस मरांडी को झामुमो ने जामा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है.
डॉक्टर लुईस मरांडी 24 साल बीजेपी में रही हैं. भाजपा में विधायक, मंत्री सहित कई महत्वपूर्ण स्थान पर रही हैं, लेकिन इस बार टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज होकर झामुमो में चली गई हैं. झामुमो ने भी उनको सम्मान दिया और जामा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया, पर यहां पर उनके लिए जीत की राह आसान नहीं है.
क्या चाहती जामा विधानसभा की जनता
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां इतने वर्षों तक झामुमो के ही विधायक रहे हैं लेकिन विकास से कोसों दूर है जामा विधानसभा क्षेत्र. लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि बाहरी को नहीं स्थानीय प्रत्याशी को ही मौका देंगे.
वहीं सुरेश मुर्मू ने कहा कि हमको इस बार जामा विधानसभा की जनता का भरपूर सहयोग और साथ मिल रहा है. उनका दावा है कि हम इस बार भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. अगर हमारे क्षेत्र में माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की एक चुनावी सभा हो जाती तो जीत का अंतर और ज्यादा हो सकता है. उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो अपना पूरा जीवन जामा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित कर देंगे.
जामा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू को विधानसभा क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विश्वास है. उन्होंने दावा किया कि वो इस बार काफी अंतर से चुनाव जीत रहे हैं. जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है तथा सभी जाति और वर्ग के लोग हमारे समर्थन में लगे हुए हैं. हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जामा विधानसभा का चुनाव इस बार हम जीतकर विधानसभा जाएंगे और जनता के लिए काम करेंगे.
यह भी पढ़ें:
24 साल का हुआ झारखंड, स्थापना दिवस आज, चुनावी सरगर्मियों के बीच फीका हुआ जश्न