बोकारोः कोयले से लदी हुई चलती मालगाड़ी में अचानक आग लग गई, जिससे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. हालांकि, इस घटना से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- 1 साल से सड़क का निर्माण कर रहे ठेकेदारों को निगम करेगा ब्लैक लिस्टः आशा लकड़ा
बोकारो स्टेशन प्रबंधक एके हलधर ने बताया कि एचईबीएस टाटा की मालगाड़ी 8 नंबर प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी. गाड़ी के 9वें बोगी से अचानक धुंआ निकलने लगा. जिसकी सूचना मेमो गार्ड ने स्टेशन प्रभारी को दी. सूचना मिलने के बाद मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ा करवाया गया. जिसके बाद सफाईकर्मियों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की. बाद में अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पाया. मौके पर रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी आग लगी हुई हालत में ही बोकारो स्टेशन पहुंची थी.