बोकारो: झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक रविवार को जेएमएम जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी के अध्यक्षता में बोकारो में हुई. जिसमें कमेटी के विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया. साथ है बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.
आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी करने का निर्देशः इस दौरान जेएमएम के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट जाएं. हीरालाल ने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र से हमारे अभिभावक और वरिष्ठ नेता जगरनाथ महतो के नहीं रहने के कारण छह महीने के भीतर उपचुनाव भी होना है. इसको लेकर भी उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं संग विस्तृत चर्चा की.
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत की बनाई गई रणनीतिः उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बूथ स्तर और पंचायत स्तर तक तैयारी करें. उन्होंने यह भी कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी होने वाले उपचुनाव में पार्टी हमें जो भी जिम्मेदारी देगी हम उसे बखूबी निभाएंगे.
सदस्यता अभियान चलाने पर दिया जोरः झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने का सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर बोकारो में ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जाएंगे और सभी बूथों, पंचायतों और प्रखंडों में पार्टी को मजबूत बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सरकार जनहित में काम कर रही है, हम निश्चित ही झारखंड में फिर से सरकार बनाएंगे और झारखंड वासियों के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे. हम लोकसभा चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे.