ETV Bharat / state

बोकारोः संथालियों का सबसे बड़ा धर्मस्थल लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ में होने वाला राजकीय महोत्सव स्थगित - बोकारो के लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इस वर्ष बोकारो में आयोजित होने वाला लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. वहीं, प्रचार प्रसार के बावजूद अगर बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं तो गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा आयोजित होगी.

luguburu ghantabari dhoromgarh postponed in bokaro
धर्मस्थल लुगूबुरु घंटाबाड़ी
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:26 PM IST

बोकारोः गोमिया के ललपनिया में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को आयोजित होने वाला लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने ललपनिया स्थित श्यामली अतिथि गृह में पूजा समिति के साथ बैठक कर सरकार की ओर से दी गई गाइड लाइन में मेला स्थगन करने के निर्देश की जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिवसीय 29 और 30 नवंबर को ललपनिया में आयोजित होने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

एसडीओ ने रोकी तैयारियां
संथालियों के सबसे बड़े तीर्थ स्थल लुगु पहाड़ स्थित लगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोंमगढ़ में प्रत्येक वर्ष बृहद तरीके से मेला आयोजित होता रहा है, जहां लाखों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु पहुंचकर दोरबारी चट्टान में पूजा करते हैं. लुगू पहाड़ पर लगभग 7 किमी की चढ़ाई चढ़ गुफा में पहुंचकर लूगु बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. इस बार सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही पूजा में शामिल हो सकेंगे. ललपनिया पहुंचे एसडीओ ने पवित्र स्थल का निरीक्षण करते हुए वर्तमान में पूजास्थल पर चल रही आयोजन की तैयारी को कमेटी से बात कर रुकवा दी.

इसे भी पढ़ें- जंगलों और प्राकृतिक संपदा को माफिया से बचाने की जरूरत: द्रौपदी मुर्मू


गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा होगी सम्पन्न
पूजा समिति की बैठक में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, टीटीपीएस जीएम अनिल कुमार शर्मा, पूजा समिति अध्यक्ष बाबुली सोरेन, ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि प्रचार प्रसार के बावजूद अगर बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं तो गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा को सम्पन्न कराया जाएगा. दूसरी ओर बैठक में श्रद्धालुओं तक मेला स्थगन की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से हिंदी और संथाली भाषा में बृहद रूप से प्रचार प्रसार किए जाने की तैयारी की गई. पवित्र स्थल से लेकर आस-पास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू किया गया है.

बोकारोः गोमिया के ललपनिया में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को आयोजित होने वाला लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने ललपनिया स्थित श्यामली अतिथि गृह में पूजा समिति के साथ बैठक कर सरकार की ओर से दी गई गाइड लाइन में मेला स्थगन करने के निर्देश की जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिवसीय 29 और 30 नवंबर को ललपनिया में आयोजित होने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

एसडीओ ने रोकी तैयारियां
संथालियों के सबसे बड़े तीर्थ स्थल लुगु पहाड़ स्थित लगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोंमगढ़ में प्रत्येक वर्ष बृहद तरीके से मेला आयोजित होता रहा है, जहां लाखों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु पहुंचकर दोरबारी चट्टान में पूजा करते हैं. लुगू पहाड़ पर लगभग 7 किमी की चढ़ाई चढ़ गुफा में पहुंचकर लूगु बाबा की पूजा अर्चना करते हैं. इस बार सिर्फ स्थानीय श्रद्धालु ही पूजा में शामिल हो सकेंगे. ललपनिया पहुंचे एसडीओ ने पवित्र स्थल का निरीक्षण करते हुए वर्तमान में पूजास्थल पर चल रही आयोजन की तैयारी को कमेटी से बात कर रुकवा दी.

इसे भी पढ़ें- जंगलों और प्राकृतिक संपदा को माफिया से बचाने की जरूरत: द्रौपदी मुर्मू


गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा होगी सम्पन्न
पूजा समिति की बैठक में एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, गोमिया बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, टीटीपीएस जीएम अनिल कुमार शर्मा, पूजा समिति अध्यक्ष बाबुली सोरेन, ललपनिया थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि प्रचार प्रसार के बावजूद अगर बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु पहुंचते हैं तो गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा को सम्पन्न कराया जाएगा. दूसरी ओर बैठक में श्रद्धालुओं तक मेला स्थगन की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से हिंदी और संथाली भाषा में बृहद रूप से प्रचार प्रसार किए जाने की तैयारी की गई. पवित्र स्थल से लेकर आस-पास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.