बोकारो: कोरोना महामारी के कारण बहुत से काम प्रभावित हो रहे हैं. इसी के चलते महाविद्यालयों में भी तमाम गतिविधियां ठप हैं. इधर सरकारी गाइडलाइन का पालन कर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है. इस क्रम में केबी कॉलेज बेरमो के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से मानवाधिकार पर संगोष्ठी आयोजित की गई. इस मौके पर विद्यार्थियों ने शपथ लिया कि मानव अधिकार के संदेश को समाज के हर तबके तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी वे लोग ही उठाएंगे. इन छात्रों ने कहा कि मानवाधिकार आयोग का गठन समाज के उपेक्षित लोगों को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है.
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके माझी ने मानवाधिकार की महत्ता पर अपनी बात रखी और बताया कि आज मानवाधिकार के कारण समाज में होने वाले शोषणों पर बहुत हद तक विराम लगा है. समाज में लोग मानवाधिकारों को लेकर जागरूक हो रहे हैं और खुलकर अपनी बात को रख रहे हैं.
ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस कार्यक्रम में डॉ. आर आर पाल, प्रो. एल एन नारायण, प्रो. अनिल सिन्हा, प्रो. पीपी कुशवाहा और प्रो. राजू कुमार बड़ाइक आदि उपस्थित रहे, जबकि मौके पर कर्मचारी संघ के रविंद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, सदन राम, मोहम्मद साजिद, विमल कुमार, एस सी झा, रवि कुमार यदुवेंद्र, आदिमलोग उपस्थित रहे. वहीं मौके पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखे.
इसे भी पढ़ें-बोकारो में अभिभावक संघ ने संत जेवियर स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन ने मामले को सुलझाया
मानव अधिकार का संदेश
कार्यक्रम को संबोधित करने वाले विधार्थियों मे कुमारी पल्लवी, दिनेश कुमार यादव आदि शामिल रहे, जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र गुलाम जिलानी, इरफान, पिंटू नायक, मनीष शर्मा, विकास सिंह, बबलू यादव, विजय यादव, सुभाष आदि ने अहम भूमिका निभाई है.