ETV Bharat / state

बोकारो में रन फॉर गंगा का आयोजन, अधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों ने की नदी घाटों की सफाई - jharkhand news

बोकारो की नदियों और तालाबों को साफ रखने के लिए जागरूकता अभियान के तहत गंगा रन का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. इस दौरान सभी ने नदी घाटों की सफाई की. Run for Ganga organized in Bokaro.

Ganga Run organized in Bokaro
Ganga Run organized in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 1:37 PM IST

बोकारो में रन फॉर गंगा का आयोजन

बोकारो: विभिन्न नदियों, तालाबों और जलस्रोतों को स्वच्छ रखने और जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से नमामि गंगे के तहत गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बोकारो में शनिवार को गंगा उत्सव के तहत गंगा रन का आयोजन किया गया, गंगा रन का आयोजन बोकारो एयरपोर्ट से शुरू होकर चास के गरगा पुल तक किया गया. इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.

यह भी पढ़ें: बोकारो में रन फॉर यूनिटी में सीआरपीएफ जवानों ने लिया भाग, एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का दिया संदेश

गंगा रन में शामिल लोग जब चास के गरगा पुल पर पहुंचे तो नदी घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया और छठ घाटों की सफाई की गयी. इस मौके पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज की दौड़ का आयोजन किया गया है. मानव जीवन के लिए जल का महत्व हम सभी जानते हैं. जल स्वच्छ है तो मानव जीवन सुरक्षित है. इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पूरे देश स्तर पर यह फ्लैगशिप कार्यक्रम चलाया है.

जलाशयों को साफ रखने की अपील: चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि अपने चास में गंगा नदी और दामोदर नदी दोनों स्थित हैं. लोगों में जागरूकता पैदा करना जरूरी है कि वे अपनी नदी के पास के जलाशयों की सफाई का ध्यान रखें. स्वच्छता बनाए रखना मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि जागरूकता के उद्देश्य से करीब डेढ़ किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया है.

बता दें कि पूरे देश में जल की स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नदियों और तालाबों को साफ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

बोकारो में रन फॉर गंगा का आयोजन

बोकारो: विभिन्न नदियों, तालाबों और जलस्रोतों को स्वच्छ रखने और जन जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से नमामि गंगे के तहत गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बोकारो में शनिवार को गंगा उत्सव के तहत गंगा रन का आयोजन किया गया, गंगा रन का आयोजन बोकारो एयरपोर्ट से शुरू होकर चास के गरगा पुल तक किया गया. इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया.

यह भी पढ़ें: बोकारो में रन फॉर यूनिटी में सीआरपीएफ जवानों ने लिया भाग, एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता का दिया संदेश

गंगा रन में शामिल लोग जब चास के गरगा पुल पर पहुंचे तो नदी घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया और छठ घाटों की सफाई की गयी. इस मौके पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज की दौड़ का आयोजन किया गया है. मानव जीवन के लिए जल का महत्व हम सभी जानते हैं. जल स्वच्छ है तो मानव जीवन सुरक्षित है. इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पूरे देश स्तर पर यह फ्लैगशिप कार्यक्रम चलाया है.

जलाशयों को साफ रखने की अपील: चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि अपने चास में गंगा नदी और दामोदर नदी दोनों स्थित हैं. लोगों में जागरूकता पैदा करना जरूरी है कि वे अपनी नदी के पास के जलाशयों की सफाई का ध्यान रखें. स्वच्छता बनाए रखना मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि जागरूकता के उद्देश्य से करीब डेढ़ किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया है.

बता दें कि पूरे देश में जल की स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नदियों और तालाबों को साफ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.