ETV Bharat / state

एक गलती से स्टेशन पर छूटा 4 साल का बच्चा, RPF की सूझबूझ ने अपनों से मिलवाया - ईटीवी भारत

आरपीएफ ने बेहतरीन काम करते हुए बेहद कम समय में रिस्पॉन्स किया और एक बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया. बच्चा चंदनकियारी के भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर अपने दादा से बिछड़े गया था.

आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:43 PM IST


बोकारो/चंदनकियारी: दुमका-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चा अपने दादा से बिछड़ कर स्टेशन पर ही छूट गया. हालांकि मामले में आरपीएफ ने बेहद तत्परता दिखाई और बच्चे को अपने दादा से मिलवाया.

Etv Bharat
आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया
जानकारी के अनुसार, दुमका-रांची एक्सप्रेस से झारखंड के दुमका निवासी सुरेश खिरहर अपने चार साल के पोते अमन के साथ आरक्षित कोच में सफर कर रहे थे. ट्रेन रात 12: 40 बजे भोजूडीह स्टेशन पर पंहुची. इस दौरान 4 साल का अमन नीचे उतरकर स्टेशन के एक बैंच में जाकर बैठ गया. जबतक वह ट्रेन पर सवार होता तबतक गाड़ी खुल गई और वह स्टेशन पर ही छूट गया.आरपीएफ के एएसआई ने दिखाई तत्परताट्रेन के खुलते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एएसआई पीके झा की नजर बच्चे पर गयी. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी भोजूडीह स्टेशन मास्टर के जरिए से शिवबाबुडीह स्टेशन मास्टर को दी, जिसने सुरेश खिरहर को उनके पोते के बारे में बताया. इसके बाद आरपीएफ बच्चे को लेकर शिवबाबुडीह स्टेशन पंहुची और उसके दादा को सौंपा.
Etv Bharat
आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया


बोकारो/चंदनकियारी: दुमका-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चा अपने दादा से बिछड़ कर स्टेशन पर ही छूट गया. हालांकि मामले में आरपीएफ ने बेहद तत्परता दिखाई और बच्चे को अपने दादा से मिलवाया.

Etv Bharat
आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया
जानकारी के अनुसार, दुमका-रांची एक्सप्रेस से झारखंड के दुमका निवासी सुरेश खिरहर अपने चार साल के पोते अमन के साथ आरक्षित कोच में सफर कर रहे थे. ट्रेन रात 12: 40 बजे भोजूडीह स्टेशन पर पंहुची. इस दौरान 4 साल का अमन नीचे उतरकर स्टेशन के एक बैंच में जाकर बैठ गया. जबतक वह ट्रेन पर सवार होता तबतक गाड़ी खुल गई और वह स्टेशन पर ही छूट गया.आरपीएफ के एएसआई ने दिखाई तत्परताट्रेन के खुलते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एएसआई पीके झा की नजर बच्चे पर गयी. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी भोजूडीह स्टेशन मास्टर के जरिए से शिवबाबुडीह स्टेशन मास्टर को दी, जिसने सुरेश खिरहर को उनके पोते के बारे में बताया. इसके बाद आरपीएफ बच्चे को लेकर शिवबाबुडीह स्टेशन पंहुची और उसके दादा को सौंपा.
Etv Bharat
आरपीएफ ने बच्चे को उसके परिजन से मिलवाया
Intro:Chandankyari Bokaro
आरपीएफ ने भटके बच्चे को मिलाया परिजन से

भोजूडीह रेल स्टेशन पर दुमका रांची एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को अपने दादा जी से भटके बच्चे को आरपीएफ के सहयोग से सौप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका रांची एक्सप्रेस संख्या 18620 गाड़ी से झरखमद के दुमका निवासी सुरेश खिरहर अपने चार साल के पोता के साथ आरक्षित कोच में सफर कर रहे थे। भोजूडीह स्टेशन पर गाड़ी रात 00:40 बजे पंहुची। इसके बाद उनके चार साल के पोता नीचे उतरकर स्टेशन के एक बैंच में जाकर बैठ गया। तबतक गाड़ी खुल चुकी थी। गाड़ी खुलते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एएसआई पीके झा की नजर उक्त बच्चे पर गया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत इसकी ऑचम भोजूडीह स्टेशन मास्टर के माध्यम से शिवबाबुडीह स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने सुरेश खिरहर को उनके पोते के बारे में बताया। तबतक गार्ड के माध्यम से अमन कुमार को लेकर शिवबाबुडीह स्टेशन पंहुचे। सुरेश से उनके पोता को मिलवाया। सुबह 04:16 बजे कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात 05:00 बजे अमन को उनके दादा को सौंप दिया।Body:Skipped and two photoConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.