बोकारोः सोमवार सुबह बोकारो रामगढ़ हाईवे पर बारी कोऑपरेटिव मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. सुबह में पैसेंजर उतार रहे ऑटो पर एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं एक शख्स जख्मी हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident In Ranchi: कार और ऑटो में आमने -सामने की टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
मृतक का नाम तेजू बताया जा रहा है जो सिवनडीह का रहने वाला है. वहीं घायल व्यक्ति आजादनगर का रहने वाला है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बोकारो रामगढ़ हाईवे 32 पर बालीडीह की ओर से आ रही ऑटो बारी कोऑपरेटिव मोड़ के पास रोककर पैसेंजर उतार रहा था. इसी दौरान सड़क बनाने का मिक्सर लोड कर पीछे से तेज गति से आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर ही पलट गया. स्थानीय लोगों की अनुसार बारी कोऑपरेटिव मोड़ के पास हाईवे में ब्रेकर बना हुआ है. लेकिन तेज गति से आ रही हाइवा ब्रेकर पर धीरे नहीं हो सकी और अनियंत्रित होकर पलट गई.
ब्लाइंड स्पॉट है बारी कोऑपरेटिव मोड़ः बोकारो रामगढ़ मोड़ पर बारी को ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ ब्लाइंड स्पॉट के रूप में चिन्हित है. इस स्थान पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. क्योंकि तीखी मोड़ के पास तेज गति से आने-जाने से अक्सर हादसे होते हैं. इस मोड़ पर लगभग हर माह दुर्घटना होती है. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बोकारो विधायक बिरंची नारायण के पास पहुंचे हैं.